जब तक यह नदी बहती रहेगी
मैं नाव चलाती
रहूंगी
कहीं यह नदी किसी मोड़ पे
रुक जाये तो
क्या मैं वापिस आ जाऊं
या उसके साथ वहीं रुक
जाऊं
Advertisement
प्रतीक्षा करूं
नदी को नया रास्ता मिलने
तक
या चट्टान बन उस
नदी को झील या तालाब
या झरना बन निहारने के
लिये रुक जाऊं
क्या मैं हमेशा के
लिये यहां ठहर जाऊं
इसका साथ दूं
इसकी खुशियों में शामिल रहूं
इसके गमों को गले लगाऊं
झील में तैरती किश्तियों को देखूं
तालाब में उगते कंवलों को
देखूं
या झरनों से गिरते दर्पणों
को देखूं
या देखूं नदी के बदलते रूपों को
इसके नये नये स्वरूपों को
इसका रूप बदला तो
मेरा भी तो बदला न
एक रूप है तो दूसरा
प्रतिरूप
हवा कहीं भी चले
पेड़ के पत्ते से
लेकर घर का कोना
तक भी कहां बचता है।