728 x 90
Advertisement

करोड़ों दिलों की धड़कन है धक्-धक् गर्ल : जन्मदिन विशेष

करोड़ों दिलों की धड़कन है धक्-धक् गर्ल : जन्मदिन विशेष

15 मई 1967 को मुंबई में जन्मी एवं पली-बढ़ी माधुरी दीक्षित 52 साल की उम्र में भी उस आकर्षण और प्रसिद्धि की मलिका हैं जिससे कि नयी सिने तारिकाओं को भी रश्क हो सकता है. कभी वे अपनी मुस्कराहट से दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला की याद दिलाती हैं तो कभी अपने अभिनय और नृत्य कला से दिलों में समा जाती है. माधुरी दीक्षित उस मुकाम से पर पहुँच चुकी हैं जहाँ उनकी पहचान उम्र और प्रसिद्धि से परे हो चुकी है. शायद यही कारण है कि आज के नवोदित अभिनेता एवं अभिनेत्रियाँ भी उनके साथ काम करने को लालायित रहते हैं.

नब्बे के दशक में सिने परदे पर केवल माधुरी ही छाई रहीं... एक के बाद के उन्होंने कई हिट फिल्मों की लाइन लगा दी. माधुरी करीब तीन दशकों तक फिल्मों में सक्रिय रही. इस दौरान उन्हें छः फिल्मफेयर पुरस्कार मिले. वे सात बार फोर्ब्स इंडिया के सेलेब्रिटी 100 लिस्ट में शामिल हुई. सन 2008 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. माधुरी की यादगार फिल्मों में तेज़ाब (1988), राम लखन (1989), परिंदा (1989), त्रिदेव (1989), थानेदार (1990), खलनायक (1993), किशन कन्हैया (1990), साजन (1991), राजा (1995), दिल (1990), बेटा (1992), हम आपके है कौन...! (1994), दिल तो पागल है (1997), देवदास (2002), अंजाम (1994), पुकार (2000), मृत्युदंड (1997), लज्जा (2001), डेढ़ इश्किया (2014), टोटल धमाल (2019) इत्यादि प्रमुख है.
 

Advertisement



फिल्मों के अलावा वे यूनिसेफ के साथ बाल अधिकारों के लिए भी काम कर चुकी हैं. उदार और संवेदनशील स्वाभाव की माधुरी दीक्षित जो कत्थक की कुशल भी नृत्यांगना हैं, कई चैरिटी संस्थाओं से भी जुड़ी रही हैं. फिल्मों के अलावा लाइव शो कॉन्सर्ट, तथा रियलिटी शोज में भी वे बतौर जज सक्रिय रहती हैं.

माधुरी दीक्षित ने सन 1999 में अमेरिका निवासी ह्रदय-विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की. गौरतलब है कि उनके पति डॉक्टर नेने इस बात से बिलकुल अनजान थे कि माधुरी दीक्षित एक जानी मानी अभिनेत्री है जिनके चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. शादी के बाद एक साक्षात्कार में माधुरी दीक्षित ने बताया कि माधुरी दीक्षित से माधुरी दीक्षित नेने बनने तक का सफ़र उनकी ज़िन्दगी का सबसे यादगार सफ़र रहा. माधुरी दीक्षित दो प्यारे बच्चों की माँ हैं. बड़े बेटे अरिन का जन्म 2003 में तथा छोटे रेयान का 2005 में हुआ.

उम्र के साथ प्रतिभा और निखरती हैं. माधुरी दीक्षित ने इसे साबित किया है. एक पूरी पीढ़ी उन्हें देखते हुए बड़ी हुई है. वे आज भी धक्-धक् गर्ल के रूप में चाहने वालों की धडकनों में धडकती है. उनकी फ़िल्में हो या उनपर फिल्माए गए गाने, माधुरी बेमिसाल हैं.

शुक्रिया माधुरी, फ़िल्मी दुनिया के इस बेहद खुबसूरत सफ़र के लिए! आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Cancel reply

0 Comments