728 x 90
Advertisement

खस्ता चावल कचरी

खस्ता चावल कचरी

शाम को चाय के साथ घर पर घर की चावल की कुरकुरी , खस्ता कचरी अगर हो तो चाय का मज़ा ही दुगना हो जाता है। तो चलिए झटपट कुरकुरी कचरी बनाना शुरू करते है।

 

Advertisement



(3 - 4 व्यक्तियों के लिए)

सामग्री :

1. 250 ग्राम चावल ( किनकी )
2. 1 स्पून जीरा
3. 1/2 स्पून कुटी काली मिर्च
4. नमक स्वाद अनुसार


यह भी पढ़ें :खस्ता नानखटाई

बनाने की विधि :
• चावल को अच्छे से धो कर दो दिन के लिए भिगो दीजिये और दो बार इसका पानी बदल दीजिये।
• दो दिन बाद इसको अच्छे से धो कर बारीक पीस ले।
• दपतीले मै सवा लीटर पानी गैस पर रख दे।
• पानी के उबलने पर पीसे चावल को धीरे धीरे डालिये और लगा तर चलिए।
• उसमे सभी मसाले डाल दीजिये।
• बैटर को हल्का ठंडा होने रख दीजिये ( बैटर को बहुत ज्यादा गाढ़ा नहीं करना है )।
• अब कोई भी नमक की खाली थैली लेकर उसको एक कोने से छोटा का काट दीजिये।
• उसमे बैटर भर कर गोल गोल कचरी बना दीजिये।
• यह कचरी २ दिन मै सूख जाएँगी।

अब जब भी मन करे इन्हे तेल मै तलिये और शोक से खाये।

नोट : इसमें सोडा इस्तेमाल न करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Cancel reply

0 Comments